अन्य राज्यों कीछत्तीसगढ़न्यूज़
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नगर पंचायत बगीचा के इस क्षेत्र को किया गया 7 दिन के लिए कंटेंटमेंट जोन घोषित…..
जशपुर 25 दिसंबर 2020 / नगर पंचायत बगीचा के वार्ड नंबर 12 के उल्लेखित क्षेत्र को 7 दिन के लिए कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है, पूर्व में जनपद पंचायत के सामने मार्ग, पश्चिम में पुराना नगर पंचायत गायत्री मंदिर व्यायामशाला, उत्तर में वन विभाग के गोदाम, दक्षिण में गुप्ता स्टेशनरी दुकान तक आगामी 7 दिन के लिए कंटेंटमेंट जोन घोषित किया गया।