
रायगढ़: ब्लाॅक कांग्रेस के नए शहर अध्यक्ष होंगे विकास ठेठवार
रायगढ़ । प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से सूची जारी हुई, पूर्वी रायगढ़ ग्रामीण ब्लाॅक की जिम्मेदारी विद्याधर पटेल को मिली । रायगढ़ चक्रधरनगर की जिम्मेदारी मदन महंत सम्हालेंगे को मिली, पश्चिमी ग्रामीण ब्लाक अध्यक्ष रामलाल पटेल बनाए गए । सरिया ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष केशर पातर बनाये गए और बरमकेला ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष होंगे ताराचंद पटेल
देखिये सूची –