IPL से पहले सामने आया MS धोनी का नया लुक, रॉकस्टार के रूप में दिखे खिलाड़ी …

दिल्ली. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मैचों में ही खेलते हुए ही नजर आते हैं. उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिए एक साल से ज्यादा का समय गुजर गया है. वहीं, अब IPL-14 का दूसरे चरण 19 सितंबर से एक बार फिर से शुरू होने वाला है. जिसमें धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते दिखेंगे, वहीं उससे पहले उनका रॉकस्टार वाला लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.ट्विटर अकाउंट से महेंद्र सिंह धोनी के रॉकस्टार वाले लुक की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘महेंद्र सिंह धोनी IPL 2021 से पहले कुछ नया करने की तैयारी में हैं. असली पिक्चर देखने के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए.’
इसी तरह, वह एक ऐड में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को लालची बताते दिखे थे. धोनी कुछ बच्चों को रोहित शर्मा की कहानी सुनाते हैं. वह कहते हैं, ‘आज का टॉपिक है लालच. ये कहानी है हिटमैन रोहित की. धोनी से बच्चे पूछते हैं कि तो क्या हिटमैन फिर हैट्रिक लगाएगा? तो इस पर धोनी कहते हैं, ‘किसका मंत्र काम आएगा ये तो वक्त ही बताएगा.’