कोल माइंस में ब्लास्टिंग के दौरान हुई मौत को लेकर ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर बैठे धरने पर

*तमनार कोल माईंस 4/2,4/3 में ब्लास्टिंग दौरान हुए दूसरे घायल व्यक्ति चंद्रपाल राठिया की हुई मौत…. मुवावजे की मांग कर रहे परिजन…*

अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौराभांठा:- जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत जिंदल कोल माइंस में ब्लास्टिंग के दौरान घायल हुए एक ग्रामीण की उपचार के दौरान बीती रात मौत हो गई। इस घटना के बाद आज सुबह से गांव के ग्रामीण जिंदल कोल माइंस के मुख्य गेट में धरना प्रदर्शन करते हुए मुआवजे की मांग कर रहे हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ जिले के तमनार क्षेत्र में स्थित जिंदल के डोंगामहुआ स्थित 4/2 और 4/3 माइंस में शुक्रवार को ब्लास्टिंग के दौरान एक मजदूर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी और वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस घटना में घायल ग्रामीणों को उपचार हेतु फोर्टिस हॉस्पिटल सावित्री नगर लाया गया था जहां से उन्हें रायगढ़ रैफर कर दिया गया था। इस दौरान उपचार के दौरान 21 अप्रैल की रात कोसमपाली गांव निवासी चंद्रपाल राठिया की मौत हो गई।

मजदूर की मौत के बाद कोसमपाली के ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को साथ में ले कर घटना स्थल कोल माईंस पर संचालित मशीनों को बंद करा दिया है।

22अप्रैल की सुबह से कोसमपाली गांव के ग्रामीण जिंदल कंपनी के 4/2 और 4/3 माईंस के मुख्य गेट के सामने मृतक के परिजनों को 50 लाख रूपये मुआवजा दिलाये जाने की मांग को लेकर चक्काजाम शुरू कर दिया गया है। धरना पर बैठे लोगों ने बताया कि इस घटना में मौके पर हुई थी मौत के परिजनों जो मुवावजा 50लाख रुपए दिया गया है इसलिए कोसमपाली गांव के मृतक चन्द्रपाल राठिया के परिवार को भी समान मुवावजा राशि मिलना चाहिए।
इसकी जानकारी मिलते ही सीएसपी अनिल विश्वकर्मा, तमनार थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने के प्रयास में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button