
आप की आवाज
*कोसीर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा श्रीकृष्णजन्मोत्सव में शामिल हुई विधायक उत्तरी जांगड़े
कोसीर। अंचल में लगातार अखंड रामायण श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन लगातार जारी है इसी कड़ी में कोसीर में जायसवाल परिवार के तत्वधान में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में श्रीकृष्णजनमोत्स्व के पावन अवसर पर सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सुनीता चंद्रा,विधायक प्रतिनिधि जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े,जिला महामंत्री विष्णु चंद्रा, पूर्व सरपंच श्रीमती प्रेम बाई जायसवाल,खिकराम जायसवाल, वरिष्ठ साहित्यकार लक्ष्मी नारायण लहरे, विधायक मीडिया प्रभारी गोल्डी लहरे शामिल हुए सर्वप्रथम विधायक उत्तरी जांगड़े व साथियों ने व्यासपीठ से आशीर्वाद लिया व कार्यक्रम को जांगड़े जी ने संबोधित करते हुए जायसवाल परिवार का आभार प्रकट किया और सभी की मनोकामना पूर्ति के लिए भगवान राधा कृष्ण से प्रार्थना करते हुए उपस्थित श्रोता समाज से आशीर्वाद ली इस अवसर पर संतोष जायसवाल,सत्यनारायण जायसवाल, श्रीमती सरिता जयसवाल समस्त जायसवाल परिवार और गांव के गणमान्य उपस्थित रहे।