
कर्मचारी संघ का अर्धनग्न प्रदर्शन, नियमितीकरण समेत कई मांगें
महासमुंद। सहकारी समिति कर्मचारी संघ पांच सूत्रीय मांगों को लेकर 24 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। इसी कड़ी में सहकारी समिति के कर्मचारियों ने आज अर्धनग्न प्रदर्शन किया। कर्मचारियों की प्रमुख मांगें है कि धान खरीदी केंद्रों में धान का परिवहन देर से करने के कारण आ रहे सूखत की जो राशि समिति से ली जा रही है, उसे वापस किया जाए, सातवें वेतनमान का लाभ देते हुए नियमित किया जाए तथा धान खरीदी नियम में संशोधन किया जाए। कर्मचारियों का कहना है कि मांगें पूरी होने तक वे आंदोलन करते रहेंगे।