
क्या रायगढ़ विधानसभा ओ पी चौधरी की दावेदारी को स्वीकार करेगी
रायगढ़ विधानसभा में वर्तमान में कांग्रेस के विधायक हैं जो पूर्व मंत्री शक्राजित नायक के सुपुत्र प्रकाश नायक हैं और एक तरफ रायगढ विधानसभा से ओपी चौधरी की दावेदारी भाजपा से सामने आ रही है ऐसे में क्या रायगढ़ विधानसभा के कार्यकर्ता ओपी चौधरी की दावेदारी को स्वीकार कर पाएंगे बता दें कि ओ पी चौधरी को पिछले खरसिया विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त मिला है तो वही खरसिया विधानसभा में वर्तमान में महेश साहू को प्रत्याशी बनाया गया है अब खबर निकल कर आ रही है की ओ पी चौधरी की दावेदारी रायगढ़ विधानसभा से हो रही है
सूत्रों से मिली जनकारी के अनुसार प्रकाश नायक एवं ओ पी चौधरी का आपसी पारिवारिक तालमेल है और एक बात सामने खुलकर आ रही है कि आज तक प्रकाश नायक के संबंध मे ओ पी चौधरी का कभी बयान बाजी नहीं हुआ है और ना ही ओपी चौधरी के बारे में प्रकाश नायक का बयान बाजी मिडिया में आया है तो इस स्थिति में दोनों का आमने-सामने एक ही विधानसभा में लड़ना एक दूसरे के ऊपर बयानबाजी के बिना ही चुनाव प्रचार प्रसार हो पाएगा क्या यू कहे की राजनीतिक रिश्तेदारी के चक्कर में क्या दोनों पारिवारिक तालमेल को भूल पाएंगे पूर्व में पूर्व में ओपी चौधरी के खरसिया से करारी शिकस्त बाद एक बात सामने खुलकर आया की कार्यकर्ताओं का फोन भी रिसीव करना लाजमी नहीं समझते थे जिससे कार्यकताओं में मायूसी उस समय साफ नजर आने लगी थी वही एक कार्यकता की बात माने तों मंडल स्तर से नीचे के कार्यकर्ताओं का तो फोन ही रिसीव नहीं करते हैं फिर ऐसे में रायगढ़ विधानसभा के कार्यकर्ता क्या ओ पी चौधरी को स्वीकार कर पाएंगे दूसरी बहुत बड़ी बात यह है कि रायगढ़ विधानसभा से मारवाड़ी समाज का जो दबदबा रहता है ओपी चौधरी के आने से रायगढ़ विधानसभा में उनका पत्ता साफ़ हो सकता है ऐसे में क्या मारवाड़ी समाज ओपी चौधरी को स्वीकार कर पाएंगे अब देखने वाली बात यह होगी कि रायगढ़ विधानसभा में कोलता समाज का भी एक महत्वपूर्ण भूमिका रहता है और उनका वर्चस्व भी रायगढ़ विधानसभा में है फिर क्या कोलता समाज ओ पी चौधरी को अपने नेता के रूप में स्वीकार कर पाएगी बहरहाल जो भी हो ओपी चौधरी की दावेदारी से रायगढ़ विधानसभा में खलबली तो मच ही गई है एक समाचार राजनीती गलियारों से छनकर आ रही है कि अगर रायगढ़ बिधानसभा से ओपी चौधरी को टिकट मिलता है तो कुछ कार्यकर्ता सीधा-सीधा विद्रोह भी कर सकते हैं क्योंकि खरसिया विधानसभा क्षेत्र में ओपी चौधरी को देख चुके हैं सबसे बड़ी बात यह भी है कि क्या रायगढ़ केभाजपा कार्यकर्ता खरसिया विधानसभा क्षेत्र के ओ पी चौधरी को स्वीकार कर पाएंगे