*पार्षद ने दवाई खिलाकर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम क़ा किया शुभारंभ*
*आप की आवाज 9425523689*
बेमेतरा =राष्ट्रीय कृमि दिवस के अवसर पर नगर पालिका वार्ड क्रमांक 11 की पार्षद नीतू कोठारी ने बच्चों को कृमि की गोली अल्बेन्डाजोल खिलाई। नीतू कोठारी ने बताया कि 1 वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों एवं किशोरों को स्कूलो व आंगनबाड़ी केन्द्रो के माध्यम से एल्बेन्डाजोल की गोली खिलाई जा रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि कृमि नियंत्रण की दवाई क़ा कोई साइड इफेक्ट नही है। 15 फरवरी को छूटे हुये बच्चों व किशोरो को आंगनबाड़ी केन्द्रो में कृमि की गोली मितानिन बहनों द्वारा खिलाई जाएगी। इस अवसर पर ब्लॉक समन्वयक अधिकारी लोकेन्द्र कुमार साहू, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रेखा पाठकर, क्षमा साहू,सहायिका पूर्णिमा यादव, सुनीता यादव एवं वार्डवासी उपस्थित रहे।