
जिले में 21 अप्रैल तक 371347 लोगों का बनाया गया आयुष्मान कार्ड, 30 अप्रैल तक बनावा सकते है आयुष्मान कार्ड
जशपुरनगर 23 अप्रैल 2021/आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं डाॅ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजनांतर्गत हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने की तिथि 31 मार्च 2021 से आगे बढ़कर 30 अप्रैल 2021 तक कर निर्धारित है। आयुष्मान कार्ड जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, काॅमन च्वाईस सेंटर एवं जिला अस्पताल में निःशुल्क बनाया जा रहा है। जिसमें प्राथमिकता एवं अंत्योदय राशन कार्डधारी परिवारों को प्रतिवर्ष पांच लाख रुपए एवं अन्य राशन कार्ड धारी परिवारों को 50 हजार तक की चिकित्सा सुविधा राज्य के किसी भी पंजीकृत निजी एवं शासकीय चिकित्सालय में प्रदान की जाएगी। आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु नागरिकों को परिवार पहचान हेतु राशन कार्ड एवं व्यक्तिगत पहचान हेतु आधार कार्ड एवं मोबाईल नंबर सहित च्वाईस सेंटरों में जाना होगा। च्वाईस सेंटर के द्वारा हितग्राहियों की पात्रता के आधार पर उनका आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा।
नोडल अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 अपै्रल 2021 तक लगभग 371347 लोगों का आयुष्मान कार्ड बना दिया गया है। इनमें बगीचा में 73258, दुलदुला में 23910, जशपुर में 31212, कांसाबेल में 41954, कुनकुरी में 40823 और मनोरा में 22877, पत्थलगांव में 71228, फरसाबहार में 49452, शहरी में 16633 कार्ड बनाया गया है।