
गुजरात के छोटाउदेपुर जिले के तहेशील – बोडेली – ऐ-पी-ऐम-सी( बोडेली – खेतीवाडी उत्पन्न बाजार समिति में आज से श्री राम कथा का शुभारंभ हो चुका है व्यास पीठ से प्रज्ञापुत्री गायत्री परिवार की सुश्री रश्मिका बहन पटेल ” श्री रामकथामृत का रशपान पांच दिन तक दोपहरके 12- 30 बजे से शाम के 04-30 बजे तक ” श्रीराम कथामृत का रशपान करारहे है । आज सुबह के -करीब -10- 00 बजे से बोडेली मध्य स्थित श्री रामजीमंदीर मंदिर से बडी भक्तिभाव पुवॅक बेन्ड- बाजा और श्री रामजी के भजन कितॅन के श्रीफल के साथ कलश यात्रा का आयोजन श्री कान्तीभाई पटेल एवं उनके सहयोगी भक्त समाज के सभी भाविक भक्तोने यह अलौकिक अवसर में लाभान्वित हुऐ थे ।
सुश्री रश्मिका बहन पटेल जी ने श्री रामजीमंदीर परिसर में आरती संपन्न की थी भक्त समाज ने बडे उत्साह के साथ श्री रामजीमंदीर के नये होल में अल्पाहार का आयोजन समायोजित किया गया था ।