
बिलासपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद खड़गे पोल कैंपेन टीम के सदस्यों के बैठक के बाद श्री खड़गे एक एक साथियों से मुलाक़ात किये।
इस दरम्यान छत्तीसगढ़ मे खड़गे के पोलिंग एजेंट एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अर्जुन तिवारी से खड़गे ने न केवल तिवारी के कार्यों की प्रशंसा की बल्कि भरोसा दिलाया की अब आपके लिये अच्छा होगा।
ज्ञात हो की अर्जुन तिवारी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव मे खड़गे के पक्ष मे जमकर मेहनत किये और उन्हे आबांटित कवर्धा,राजनांदगांव, बालोद, दुर्ग, बेमेतेरा, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, जगदलपुर, दंतेवाड़ा, सुकुमा, मुंगेली, बिलासपुर, जांजगीर एवं सक्ती जिले के P C C प्रतिनिधयों को खड़गे के पक्ष मे मतदान करने के लिये प्रेरित किये।।यद्यपी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने एक होकर खड़गे के पक्ष मे मतदान कराने का निर्णय लिये थे बावजूद इसके तिवारी के मेहनत से वाकिफ खड़गे ने दिल्ली मे तिवारी का जमकर तारीफ करते हुये पीठ थप थपाये।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री तिवारी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप मे खड़गे को शाल और बुके भेंट किये तथा अपने राजनीतिक स्थिति के सम्बन्ध मे चर्चा करते हुये आर्शीवाद व समर्थन का आग्रह किये प्रति उत्तर मे खड़गे ने अब अच्छा होने का भरोसा दिये। आज दिल्ली मे श्री तिवारी कांग्रेस के अन्य दिग्गज नेता जिनमे के.सी.वेणुगोपाल, प्रमोद तिवारी, राजीव शुक्ला,श्रीमती रंजीता रंजन,डॉक्टर चन्दन यादव,दिल्ली प्रवास पर पहुंचे मोहन मरकाम,संगठन महामंत्री अमरजीत चावला से भी मुलाक़ात किये।