सलमान खान करेंगे IIFA 2022 होस्ट, इस बार अबू धाबी में होगा मेगा अवॉर्ड सेरेमनी का धमाकेदार आगाज

इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकेदमी (IFFA) ने आज यानी मंगलवार को ये घोषणा की कि IIFA 2022 अवॉर्ड समारोह इस बार अबु धाबी के यास आइलैंड में आयोजित किया जाएगा. भारतीय सिनेमा (Indian Cinema) के इस भव्य अवॉर्ड समारोह में एक से एक दिग्गज कलाकार अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाले हैं. यास आइलैंड पर होने वाले इस समारोह का आयोजन 18 और 19 मार्च, 2022 को किया जाएगा.

इस बार का IIFA अवॉर्ड काफी दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि इस बार शो को होस्ट कोई और नहीं, बल्कि बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान (Salman Khan) करने वाले हैं. IIFA 2022 को होस्ट करने को लेकर सलमान खान काफी खुश हैं. सलमान खान का कहना है कि इस बार अवॉर्ड समारोह का ग्रैंड सेलिब्रेशन मेरी पसंदीदा जगह पर हो रहा है.

सलमान ने अपने बयान में कहा- यह एक बड़ा उत्सव होगा, क्योंकि हम भारत की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष और संयुक्त अरब अमीरात की 50वीं वर्षगांठ-स्वर्ण जयंती समारोह मना रहे हैं. पिछले 21 वर्षों में, IIFA ने न केवल भारतीय सिनेमा को एक अंतरराष्ट्रीय मंच दिया है, बल्कि इसने हमें अपने प्रशंसकों तक ले जाने और विश्व स्तर पर लाखों लोगों को जोड़ने का एक शानदार अवसर प्रदान किया है.

अबु धाबी के यास आइलैंड में होगा IIFA 2022 आयोजित

यह अवॉर्ड समारोह यास आइलैंड के एतिहाद अरेना में आयोजित किया जाना है. इसका आयोजन अबु धाबी के संस्कृति और पर्यटन विभाग और मैगनेटिक अनुभवों के प्रमुख क्यूरेटर मिरल के सहयोग से किया जाएग. इसका खुलासा IIFA द्वारा जारी किए गए प्रेस रिलीज में हुआ है.

इस प्रेस रिलीज में लिखा गया है कि भारत की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष और यूएई की 50वीं वर्षगांठ के मौके पर वर्ष भर चलने वाले स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर, IIFA का बहुप्रतीक्षित 22वां संस्करण भारतीय सिनेमा की बेहतरीन प्रतिभाओं का एक भव्य उत्सव प्रदर्शित करेगा. यह वैश्विक गणमान्य व्यक्तियों, इंटरनेशनल मीडिया, फैंस और दुनिया भर के देश प्रेमियों के लिए शोकेस होगा.

वहीं, अबु धाबी के संस्कृति और पर्यटन विभाग के अंडर सेक्रेटरी साऊद अब्दुलअजीज अल हुसानी ने अपने बयान में इस अवॉर्ड समारोह को लेकर कहा कि हमने भारत के फिल्म उद्योग के साथ एक मजबूत रिश्ते का आनंद लिया है, जो कई वर्षों से हमारे उच्च-गुणवत्ता वाले बुनियादी ढांचे द्वारा संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी की ओर आकर्षित हुआ. इसलिए अबू धाबी के कार्यक्रमों के कैलेंडर में IIFA को शामिल करना हमारी पांच वर्षीय रणनीति में से एक है. इस तरह के आयोजन की मेजबानी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करने और प्रसिद्ध मनोरंजन के समारोह को आयोजित करने से अबू धाबी की तरफ लोगों का ध्यान आकर्षित होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button