गस्त दौरान कोतवाली पुलिस के पकड़ में आया स्कुटी पर अंग्रेजी शराब परिवहन कर रहा युवक
आरोपी से 10 बेलेंडर इस्प्राईड, 12 बीयर बॉटल और स्कुटी जप्त…
रायगढ़। जिला प्रशासन द्वारा लॉकडाउन दौरान आवश्यक वस्तुओं/माल की आपूर्ति हेतु गोडाउन से लोडिंग/अन-लोडिंग की अनुमति रात्रि 11 से सुबह 04 बजे तक दिया गया है पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा सभी प्रभारियों को इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के साथ अवांछित गतिविधियों पर निगाह रखने निर्देशित किया गया है इसी क्रम में दिनांक 30/04/2021 को थानाक्षेत्र में गस्त कर रही कोतवाली थाने के उप निरी नंद लाल पैंकरा एवं हमराह स्टाफ द्वारा मुखबिर सूचना पर रात्रि चेक गस्त पेट्रोलिंग दौरान पंचधारी की ओर से दुपहिया में शराब लेकर आने की सूचना पर बिजली आफिस चांदमारी के पास नाकेबंदी कर आज सुबह करीब 04:00 बजे स्कुटी हिरो होण्डा एक्टीवा क्रमांक CG-13-AH-1859 में आते युवक को रोककर चेक किया गया वाहन में रखे एक नीला रंग का प्लास्टिक थैला में 10 नग बेलेंडर इस्प्राईड (375 ml) एवं 12 नग बीयर किंग फिशर स्ट्रांग मिला । पूछताछ में युवक अपना नाम कपिल अहमद पिता स्व शाकिल अहमद उम्र 30 साल साकिन मधुबन पारा थाना कोतवाली जिला रायगढ बताया आरोपी द्वारा अवैध बिक्री के लिये शराब लेकर आना बताया जिससे कुल 11 लीटर 550 एमएल किमती 6,900 रूपये अंग्रेजी शराब एवं स्कुटी जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई
है ।