कोरबा में मेयर पद की दौड़: बीजेपी की संजू देवी राजपूत ने तेज किया प्रचार, नगर निगम की बदहाली को बनाया मुद्दा

नगर निगम में अव्यवस्था का आरोप, विकास कार्यों पर उठाए सवाल

कोरबा। भारतीय जनता पार्टी ने नगर पालिक निगम कोरबा में पूर्व पार्षद संजू देवी राजपूत को मेयर पद का उम्मीदवार बनाया है। नामांकन प्रक्रिया पूरी करने के बाद अब वे अपने चुनाव प्रचार में जुट गई हैं। प्रचार अभियान के दौरान उन्होंने नगर निगम की मौजूदा स्थिति, क्षेत्रीय समस्याओं और अपने विजन को लेकर खुलकर बात की।

“10 साल से कोई काम नहीं हुआ, जनता परेशान”

संजू देवी राजपूत ने नगर निगम की दुर्दशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों में कांग्रेस की मेयरशिप के दौरान कोई ठोस विकास कार्य नहीं हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि सड़कों, नालियों और सफाई व्यवस्था की हालत बदतर हो चुकी है।

“हमने जब नगर का दौरा किया तो देखा कि कई जगह नालियां जाम पड़ी हैं, सड़कों की हालत खराब है और सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है। जहां कुछ काम हुए भी हैं, वहां गुणवत्ता का अभाव दिखता है। भाजपा शासनकाल में जो कंक्रीट की सड़कें बनी थीं, उनमें भी अब मरम्मत नहीं हुई है।”

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी क्षेत्र की समस्याओं से पूरी तरह वाकिफ है और अगर जनता ने मौका दिया तो हर समस्या का समाधान किया जाएगा।

“हर गली-मोहल्ले में घूमकर देख रहे हालात”

भाजपा उम्मीदवार ने बताया कि वे डोर-टू-डोर प्रचार अभियान के तहत आम जनता से मिल रही हैं और उनकी समस्याएं सुन रही हैं। उन्होंने कहा कि “हर मोहल्ले की अलग-अलग समस्याएं हैं, जिनका समाधान हम प्राथमिकता से करेंगे।”

कोरबा नगर निगम में मेयर चुनाव को लेकर अब सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। भाजपा जहां नगर निगम की अव्यवस्थाओं को मुद्दा बना रही है, वहीं कांग्रेस अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाने में जुटी है। आगामी दिनों में चुनावी प्रचार और भी रोचक होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button