क्राइम

गाय के साथ दुष्कर्म करते हुए पकड़ाया आलम अंसारी, बवाल मचने पर….

देहरादून: उत्तराखंड के चमोली जिले में आलम अंसारी नामक एक शख्स गाय के साथ बलात्कार करते हुए पकड़ा गया है। लोगों ने उसको पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। आलम अंसारी मूल रूप से झारखंड के हजारीबाग का निवासी है, जो चमोली में JCB मशीन चलाने का काम करता है। घटना 25 मार्च (शुक्रवार) की है। आरोपित पीपलकोटी में निर्माणाधीन विष्णुगाड़-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना में नौकरी करता है। स्थानीय हिन्दू संगठनों ने आलम अंसारी पर सख्त कानूनी कार्रवाई की माँग की है।

एक रिपोर्ट के अनुसार, आरोपित आलम अंसारी की आयु तक़रीबन 32 वर्ष है। वह चमोली में करीब 8 वर्षों से रह रहा था। यह घटना जिले के पीपलकोटी गाँव की है। गाय के साथ उसको बलात्कार करते हुए सबसे पहले उसके साथ काम करने वाले ललित मोहन ने देखा। बाद में ललित मोहन की ही शिकायत पर उसको पुलिस ने IPC की धारा 377, 511 के साथ पशु क्रूरता एक्ट 1960 की धारा 11 (3) में अरेस्ट कर लिया है।

ऑपइंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पीपलकोटी के ही निवासी और भाजपा नेता पंकज हटवाल ने बताया है कि, ‘यहाँ पर HCC नाम की कंपनी ने इस प्रोजेक्ट में कई बाहरी राज्यों के मुस्लिम मजदूरों को काम पर रखा हुआ है। उनकी तादाद लगभग 30 से 35 के बीच में है। अभी कुछ दिन पहले ही हरिद्वार में सूटकेस में एक लड़की का शव बरामद हुआ था। वैसी घटना यहाँ न हो, इसके लिए हम लेबर कैम्प गए। हमने मुस्लिम मजदूरों से वहाँ से चले जाने के लिए कहा। हमने किसी तरह का कोई विवाद नहीं किया। फिर भी हमारे वापस आने के बाद पता चला कि एक लेबर शान अली ने हमारे खिलाफ पुलिस में मारपीट और धमकी की शिकायत दर्ज कराई है।’

पंकज ने आगे बताया कि, ‘अभी कुछ देर बाद यहाँ का SHO तफ्तीश करने आ रहा है। दरअसल, हम यहाँ पर कंपनी के कई गलत कामों का विरोध करते हैं। इसलिए मेरे खिलाफ शिकायत में कहीं न कहीं परियोजना में शामिल कम्पनी के बड़े अधिकारियों की संलिप्तता है। यहीं के कुछ लोग आरोपित आलम अंसारी का समर्थन करते हैं। जिस गाय के साथ आलम ने बलात्कार किया, वो घुमंतू गाय है। कल उन्होंने पहले उसके भाग जाने की अफवाह उड़ा दी। बाद में पता चला कि वो किसी रफीक के कमरे में छिपा हुआ है।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button