
कोर्ट परिसर में ही युवती को वकील ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा…जानिए कारण
शहडोल। न्यायालय में अक्सर लोग न्याया मांगने जाते हैं जब हर जगह से लोगों को निराशा मिलती है तब उसे न्यायालय की शरण में जाना पड़ता है लेकिन कोर्ट परिसर में ही किसी के साथ अन्याय हो तो फिर आखिर वह कहां जाए यह एक बड़ा सवाल खड़ा होता है। दरअसल यह बात हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक वकील ही कोर्ट परिसर में युवती को पीटता हुआ दिखाई दे रहा है।
मामला शहडोल कोर्ट का है जहां एक वकील ने युवती को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है, सोशल मीडिया में युवती की पिटाई का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, वीडियो में युवती को लात घूसों से पीटते हुए वकील साहब दिखाई दे रहे है। इस दौरान मदद के लिए लोगों से युवती गुहार भी लगाती रही लेकिन वहां मौजूद लोग सिर्फ तमाशबीन बने रहे। वीडियो देखकर बताया जा रहा है कि यह व्यौहारी थाना क्षेत्र के न्यायालय परिसर की घटना है।
सवाल यह भी उठ रहा हैै कि आखिर इस मारपीट के पीछे के कारण क्या हैं? तो बता दें कि कारण कुछ भी रहे हों लेकिन इस तरह से किसी को भी सार्वजनिक जगहों पर मारपीट करने का अधिकार किसी को भी संविधान नहीं देता।