
ग्राम पंचायत धौंराभांठा में प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का फायनल मुकाबले के साथ भव्य समापन
अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत धौंराभांठा में प्रीमियर लीग ओपन स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का का भव्य शुभारम्भ किया गया था। जिसमें प्रथम पुरस्कार 50हजार व द्वितीय 25हजार रूपये आकर्षक ट्राफी के साथ ईनाम रखा गया था, एवं अन्य आकर्षक पुरस्कार भी रखा गया था जैसे-1. प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच 12. मैन ऑफ द सिरीज 2100 रू. एवं ट्राफी,3. बेस्ट बेटसमेन आकर्षक एक बल्ला,4. बेस्ट बॉलर 500रू.,5. बेस्ट फील्डर 500 रु.,6. बेस्ट कीपर 500रु.,7. बेस्ट ऑलराउण्डर 500रु. पुरस्कार था। यह क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन जेएपी फाउंडेशन, जे.पी.एल.तमनार के सौजन्य से एवं धौंराभांठा आयोजक समिति के सहयोग से रखा गया था। इस क्रिकेट प्रतियोगिता मैच के सेमीफाइनल ग्रामीण पुल से तमनार को पछाड़ कर जोबरो की टीम ने पहुंची थी और वहीं ओपन पुल से डभरा के टीम को पछाड़ कर आमापाली (रायगढ़) की टीम ने फायनल में पहुंची थी। फायनल मैच में टास जीत कर जोबरो के कप्तान ने आमापाली टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित दस ओभर में 188रन लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में जोबरो के टीम दस ओभर में 8विकेट खो कर मात्र 76रन में सिमट कर रह गई फल स्वरूप इस क्रिकेट प्रतियोगिता में आमापाली के टीम विजेता का किताब अपने पास सुरक्षित किया।
इस क्रिकेट प्रतियोगिता का फायनल मैच के मुख्य अतिथि के रूप में लैलूंगा विधानसभा के मिलनसार करर्मठ विधायक मा. चक्रधर सिंह सिदार एवं विशिष्ठअतिथि के रूप में क्षेत्र के मिलनसार युवा नेता मा. सुरेन्द्र सिंह सिदार जिला लघुवनोपज अध्यक्ष रायगढ़,बिहारी लाल पटेल ब्लॉक.कां. अध्यक्ष,रूपेश पटेल( यु.कां.ब्लाक अ.),जी .पी. बंजारे(टी.आई. था. तमनार), निषामणी बेहरा,कैलाश गुप्ता (प्रवक्ता कां.कमेटी),हेमसागर सिदार सरपंच धौंराभांठा, यशपाल बेहरा(उपसरपंच), विवेक बेहरा गौंटिया,गगन बेहरा,जयराम गुप्ता, घुराऊ राम सारथी,जयदयाल बेहरा,संजय राठिया,अजम्बर सिदार, विक्रम सिंह यादव(बी.डी.सी.), विनोद गुप्ता (कामेटेटर), ओमप्रकाश बेहरा (विधायक प्रतिनिधि)आयोजन समिति अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता गण-सोनू सिदार, मोनू सिदार, गजेन्द्र सारथी, गजानंद बेहरा, प्रदीप सिदार, बसंत पटेल, हेमंत सिदार, परवेज़ खान प्रदीप बेहरा, राकेश भाट,गोलू यादव, मन्नू सारथी, सुनील सारथी एवं ग्रामीण कार्यकर्ता गण उपस्थित होकर क्रिकेट प्रतियोगिता को शांति पूर्ण ढंग से समपन्न कराया।
