
आप की आवाज
*रायगढ़ अखिल भारत वर्षीय यादव समाज के द्वारा 18 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा श्री कृष्ण जन्म उत्सव*
रायगढ़ :-रायगढ़ अखिल भारत वर्षीय यादव समाज के आराध्य श्री कृष्ण जी के जन्मदिन के शुभ अवसर के उपलक्ष में समाज के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है कल दिनांक 18 अगस्त गुरुवार को सर्वप्रथम दोपहर 12:00 बजे यादव समाज के युवाओं के द्वारा रामलीला मैदान से मोटरसाइकिल के माध्यम से शोभायात्रा निकाली जाएगी ,जो कि शहर का भ्रमण करते हुए रामलीला मैदान में समापन किया जाएगा ।जिसके बाद दोपहर 3:00 बजे भगवान श्री कृष्ण की आरती और पूजा अर्चना किया जाएगा है ,इसके बाद समाज के प्रतिनिधियों का उद्बोधन किया जाएगा ,तत्पश्चात बच्चों का फैंसी ड्रेस और नृत्य का कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा, इन सभी कार्यक्रमों के बाद यादव समाज के युवाओं के द्वारा मटकी फोड़ कार्यक्रम रखा गया है, सभी कार्यक्रमों की समाप्ति के बाद महाप्रसाद का वितरण किया जाना है,समाज के सभी वर्गों से निवेदन है कि हम सबके आराध्य श्री कृष्ण जी के जन्म उत्सव में सम्मिलित होकर हर्षोल्लास के साथ इस पर्व को साथ मनाए और पुण्य के भागी बने ।