चुनाव आयोग ने इन राज्यों में चुनाव की तारीखों का किया ऐलान
चुनाव आयोग ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया.
4 राज्यों व केंद्र शासित पुडुचेरी में 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच अलग-अलग चरणों में मतदान संपन्न होगा. वहीं, वोटों की गिनती 2 मई को होगी. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि तारीखों के ऐलान के साथ ही सभी चुनावी राज्यों में आचार संहिता लागू हो गई है.
आयोग ने बताया कि असम में तीन चरण में चुनाव होंगे वही पहले चरण का मतदान 27 मार्च को 47 सीटो पर होगा दूसरा 1 अप्रैल को 39 सीट पर तीसरा 6 अप्रैल 40 सीट पर चुनाव होगा और 2 मई को नतीजा आ जाएगा तमिलनाडु में सिर्फ एक ही चरण में मतदान 6अप्रैल को सभी सीटों पर होगा जिसका नतीजा 2 मई को आ जाएगा तीसरा राज्य केरल है जहां प्रथम चरण में ही 140 सीट पर 6 अप्रैल को मतदान होना है जिसका नतीजा दो मई को आ जाएगा चौथा केंन्द्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में एक ही चरण में30 सीटों पर 6 अप्रैल को मतदान होना है और 2 मई को नतीजे आ जाएगा
पांचवा सबसे बड़ा राज्य बंगाल है जहां चुनाव के लेकर देश विदेश में भी सभी की नजर टिकी हुई है जहां भाजपा ने बंगाल में सेंध लगाने के लिए पूरी कोशिश कर रही है वही टीएमसी किसी भी प्रकार से जोखिम नही लेना चाहती है और एक बार फिर बंगाल फतह हाशिल करने की कोशिश कर रही है
चुनाव आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि बंगाल में 8 चरण में मतदान होगा जिसमें प्रथम चरण 27 मार्च को 30 सीट दूसरे चरण के लिए 30 सीटो के लिए तीसरा चरण 6 अप्रैल को31 सीटो के लिए चौथा चरण 10 अप्रैल को 44 सीटो के लिए पांचवा चरण के लिए17 अप्रैल को 45 सीटो पर छठा चरण के लिए 22 अप्रैल को 43 सीटो पर सातवाँ चरण 26 अप्रैल को 36 सीटो पर वही अंतिम आठवा चरण का मतदान 29 अप्रैल को 35 सीटो पर मतदान होना है सभी 294 सीटों के नतीजे 2 मई आएंगे