
बैंक से चोरी 8.23 लाख रुपए खेत में मिले, जमीन खोदकर पुलिस ने ढूंढ ली रकम, जानें पूरा मामला
रायगढ़. स्पन्दना स्फुर्ति फाईनेंशियल लिमिटेड छत्तीसगढ़ में महिला समूहों को लोन देती है. इस बैंक के शाखा सारंगढ़ से चोरी गई रकम खेत में दबी मिली है. बैंक की शाखा से 8.23 लाख की चोरी की शिकायत पुलिस से की गई थी. मामले में रिपोर्ट के कुछ ही घंटों में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर रकम बरामद कर ली. पुलिस का दावा है कि आरोपी शाखा का ही फील्ड अफसर था, आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा दिया गया है.
स्पन्दना स्फुर्ति फाईनेंशियल लिमिटेड शाखा से 8.23 लाख की चोरी हुई थी. जोनल प्रबंधक गौरव जैन ने सारंगढ़ थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि इनकी शाखा चन्द्रपुर टिमरलगा में स्थित है, जो रिजर्व बैंक आफ इंडिया से रजिस्टर्ड है. बैंक शाखा से महिलाओं को समूह लोन दिया जाता है और मासिक रिकवरी की जाती है. बीते 9 मई की सुबह 10:20 बजे क्षेत्रीय प्रबंधक रूपेश कुमार साहू ने बताया कि सुबह जब फील्ड से वापस आफिस आया तो ब्रांच के सभी दरवाजे के ताले खुले हुए थे. जिस कमरे में बैग के अंदर 8 मई को क्लोजिंग कैश बैलेंस 8 लाख 23030 रुपए रखे थे, वह रकम गायब है.
चोरी की रिपोर्ट पर जांच
चोरी की रिपोर्ट पर सारंगढ़ पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर शाखा प्रबंधक, फील्ड अफिसर एवं अन्य स्टाफ से बारीकी से पूछताछ की. घटना के दिन शाखा में बाहर से आये लोगों की जानकारी ली गई. सभी सबूत चोरी में शाखा के ही किसी स्टाफ की संलिप्तता की ओर इशारा कर रहे थे. थाना प्रभारी ने सभी स्टाफ के पूरे दिन की गतिविधियों की जानकारी ली. पता चला कि शाखा में फील्ड अफिसर सुनील कुमार लंबी छुट्टी के बाद वापस काम पर लौटा है. वह ऑफिस के बाद बिलासपुर चला गया था.