
रायगढ़
छत्तीसगढ़ हेल्थ फेडरेशन से संबंधित एक दर्जन संगठन वेतन विसंगति में सुधार की मांग को लेकर 21 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं । प्रदेश सरकार ने सैंकड़ों हड़ताली कर्मचारियों पर दमनात्मक कार्रवाई करते हुए एस्मा कानून के तहत उन्हें निलंबित कर दिया है । कई कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है तो कई पर एफ आई आर दर्ज कर दी गई है । दरअसल , हेल्थ फेडरेशन से जुड़े दर्जन भर संगठनों द्वारा पिछले पांच सालों में कई बार आवेदन , ज्ञापन सौंप कर वेतन विसंगति को दूर करने की मांग की गई थी । पर शासन द्वारा इनपर ध्यान नहीं दिया गया । ऐसे में , पूर्व सूचना देकर हेल्थ फेडरेशन के सभी संगठनों ने हड़ताल कर दी । जबाव में शासन ने एस्मा कानून लगा कर हड़ताली कर्मचारियों पर दमनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी । इन हड़ताली कर्मचारियों के समर्थन में छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन सामने आया है । फेडरेशन ने शासन की कठोर कार्रवाई की निंदा करते हुए एस्मा हटाने और निलंबन , बर्खास्तगी तथा एफ आई आर हटाने की मांग की है । साथ ही , आपसी संवाद के माध्यम से हेल्थ फेडरेशन की जायज मांगों को पूरा करने की मांग की है । आज छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन की रायगढ़ जिला शाखा के सचिव आशीष रंगारी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम इस आशय का ज्ञापन सौंपा।



