छत्तीसगढ़ : ढाई साल बाद 1 जुलाई से फिर दौड़ेंगी लोकल ट्रेनें…

रायपुर, दुर्ग, भिलाई, बिलासपुर जैसे शहरों से रोजाना यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर! ढाई साल बाद 1 जुलाई से फिर दौड़ेंगी लोकल ट्रेनें...

 

छत्तीसगढ़ की बहुसंख्यक आबादी वाले रायपुर, दुर्ग, भिलाई, बिलासपुर जैसे शहरों से रोजाना यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आयी है। मिली जानकारी के अनुसार एक जुलाई से ​पटरी पर लोकल ट्रेनें फिर दौड़ेंगी, रोज सफर करने वाले रेल यात्रियों को इससे बड़ी सुविधा मिलेगी।बता दें कि कोरोना काल के करीब ढ़ाई साल बाद फिर से रेल पटरी पर ये ट्रेनें दौड़ने जा रहीं हैं। इनकी शुरूआत 1 जुलाई से होगी। उम्मीद की जा रही है कि रेलवे टिकट के दामों में भी कटौती हो सकती है। जिसके बाद दुर्ग-भिलाई और कुम्हारी के लोग मात्र 10 रुपए में यात्रा कर सकेगें। मासिक पास वाले यात्रियों के लिए इससे काफी राहत मिलेगी।local trains will run again from July 1: कोरोना काल के बाद से रोज अप एण्ड डाउन करने वाले यात्रियों को किराए में अच्छी खासी रकम अदा करनी पड़ती थी, खुद के वाहन से आने पर भी पेट्रोल के बढ़ दामों के कारण लंबा खर्च उठाना पड़ता था। इसके अलावा ट्रैफिक जैसी समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा था। जाहिर है कि लोकल ट्रेनों को शुरू करने से डेली यात्रियों को काफी राहत मिलने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button