
तेज रफ्तार पानी के टैंकर ने छह लोगों को रौंदा, हादसे में तीन लोगों की मौत
indor : शहर में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार से जा रहे पानी के टैंकर ने छह लोगों को रौंद दिया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। इसमें दस साल की बच्ची भी शामिल है। तीन गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
जानकारी के मुताबिक घटना तेजाजी नगर की है। तेज गर्मी के कारण सड़क किनारे कुछ लोग बैठे थे। इसी दौरान पानी से भरा टैंकर तेज रफ्तार से आया और पेड़ के नीचे बैठे लोगों को रौंद दिया। सभी लोग एक ही परिवार के थे और शादी समारोह से लौट रहे थे। तेज गर्मी से बचने के कारण रास्ते में पेड़ के नीचे बैठे थे। इस हादसे में दस साल की बच्ची सहित तीन लोगों की मौत हो गई। तीन घायल हुए हैं, जिनको अस्पताल में भर्ती करवाया है। घटना के बाद टैंकर चालक भाग गया। फरार टैंकर चालक की तलाश की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मृतकों के नाम अनिता पति लखन, सारिका उर्फ छोटी पिता गबरू और गबरू पिता महताब है। ये भीकनगांव और खंडवा के हैं। पुलिस जांच कर रही है