
छत्तीसगढ़ में क्या खुलेंगे स्कूल-कॉलेज? भूपेश कैबिनेट की बैठक में कल हो सकता है फैसला, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने के बाद राज्य सरकार ने सभी जिलों को अनलॉक कर दिया गया है। जनजीवन पहले की तरह सामान्य होने के बाद अब ये कयास लगाए जा रहे हैं स्कूल और कॉलेज पहले की तरह छात्रों के लिए खोल दिए जाएंगे। इस पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है।
कैबिनेट की बैठक में खाद की उपलब्धता, कोरोना के थर्ड स्ट्रेन को लेकर चर्चा होगी। इसके साथ विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर कैबिनेट की बैठक में चर्चा होगी।
स्कूल और कॉलेज खोलने पर लिया जा सकता है फैसला
बता दें कि स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम कई बार मीडिया से कह चुके हैं कि स्कूल खोलने का फैसला कैबिनेट की बैठक में लिया जाएगा। वहीं कल यानी मंगलवार को आयोजित भूपेश कैबिनेट की बैठक में स्कूल खोलने पर फैसला लिया जा सकता है। बता दें कि देश के कई राज्य की सरकारों ने स्कूलों और कॉलेजों को खोलने का फैसला किया है, लेकिन कुछ राज्यों में अभी भी स्कूल कॉलेज बंद हैं।