छत्तीसगढ़ किसान काँग्रेस के प्रदेश महासचिव विनय तिवारी ने काँग्रेस के दिग्गज नेता एवं गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री के निधन पर शोक व्यक्त किया:-
आशीष तिवारी रायपुर
रायपुर। काँग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री एवं दिग्गज नेता माधव सिंह सोलंकी के निधन होने पर छत्तीसगढ़ किसान काँग्रेस के प्रदेश महासचिव विनय तिवारी जी ने शोक व्यक्त किया और कहा कि यह अपूरणीय क्षति है कि 4 बार गुजरात के मुख्यमंत्री तथा विदेश मंत्री रह चुके माधव सिंह सोलंकी जी का निधन हो गया। भगवान मृतात्मा को शांति प्रदान करें तथा शोक संतप्त परिवार को इस दुख की घड़ी में इस पीड़ा से उबरने की शक्ति प्रदान करें।
महासचिव तिवारी जी ने बताया कि शनिवार को 94 साल की आयु में उनका निधन हो गया है.माधव सिंह सोलंकी कांग्रेस के बड़े नेता थे और वह चार बार गुजरात के मुख्यमंत्री रह चुके थे. शनिवार को 94 साल की आयु में उनका निधन हो गया है. माधव सिंह सोलंकी का जन्म 30 जुलाई 1927 को हुआ था. उनका जन्म एक कोली परिवार में हुआ था सोलंकी कांग्रेस के बड़े नेता माने जाते थे. वह भारत के विदेश मंत्री भी रह चुके थे.