
बिलासपुर। लड़की ने उससे बात करना बंद कर दिया था इस पर गुस्साए लड़के ने चाकू से उसकी कलाई काट दी। इतना ही उसका मोबाइल भी लेकर फरार हो गया। वह चिरमिरी से लड़की से मिलने के लिए बिलासपुर आया था। शिकायत के बाद पुलिस युवक की तलाश कर रही है। मामला सिविल लाइन थाने का है। मिली जानकारी के मुताबिक, मगरपारा में किराए के मकान में रहने वाली 20 साल की युवती मूलतः चिरमिरी की है। वह यहां पुराना बस स्टैंड के पास शोरूम में काम करती है और अपनी बहन के साथ रहती है। जब वह चिरमिरी में रह कर पढ़ाई करती थी, तब से उसकी पहचान आकाश साहू से है। इस दौरान दोनों के बीच बातचीत होती थी और दोस्ती थी। अब बिलासपुर आने के बाद वह बातचीत बंद कर दी है। जिसके बाद युवक उससे मिलने के लिए बिलासपुर पहुंच गया। युवक का नाम आकाश साहू बताया जा रहा है। युवती के बात नहीं करने पर उससे विवाद करते हुए मोबाइल छीन लिया और जाने लगा। इस पर युवती ने मोबाइल मांगा, तो युवक ने उसे गालियां देनी शुरू कर दी। किराए के मकान से निकलवाने की धमकी देने लगा। युवती के मना करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए चाकू निकालकर उसके कलाई काट दी।