
छ. ग.प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ तमनार के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन
*छ. ग.प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ तमनार के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन*
अशोक सारथी,आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- जिले के ब्लॉक तमनार में 13 जनवरी 2023 को छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई तमनार के द्वारा वार्षिक कैलेंडर का विमोचन एवं ब्लॉक तमनार में नवपदस्थ विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी सुश्री मोनिका गुप्ता से सौजन्य भेंट सह स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विकास खण्ड अध्यक्ष अजय पटनायक के के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी उत्तर कुमार सिदार जी, कार्यकारी जिलाध्यक्ष संयुक्त शिक्षक संघ कार्तिक चौहान जिला प्रचार प्रसार मंत्री श्री जानकी पटेल जी,जिला महासचिव श्रीमती पवित्रा गुप्ता ,विकास खण्ड अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्रीमती सुरजमती राठिया शिक्षक फेडरेशन के जिलाध्यक्ष व विकास खंड अध्यक्ष द्वय मुकेश पटनायक बसंत साहू छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के सचिव आकाश पटनायक तथा छत्तीसगढ़ संयुक्त शिक्षक संघ के पदाधिकारियों एवं सक्रिय सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम में सर्वप्रथम नव पदस्थ विकास खंड शिक्षा अधिकारी सुश्री मोनिका गुप्ता को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत सम्मान किया गया इसके पश्चात अपने उद्बोधन में छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष श्री अजय पटनायक ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि विकास खण्ड शिक्षा कार्यालय तथा संगठन के आपसी समन्वय से तमनार विकासखंड शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम गढ़ेगा ऐसी आशा सभी शिक्षकों को आपसे है साथ ही उन्होंने शिक्षकों के कुछ समस्याओं से भी नव पदस्थ विकास खंड शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया।
अपने उद्बोधन के दौरान विकास खंड शिक्षा अधिकारी सुश्री गुप्ता ने कहा कि तमनार विकासखंड के शिक्षकों एवं छात्रों का हित ही उनका मूल उद्देश्य है एवं वह अपने कार्यों की सूची में इसे ही सबसे अधिक प्राथमिकता देंगीं शिक्षकों के लंबित समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन भी सुश्री गुप्ता द्वारा दिया गया कार्यक्रम के पश्चात संयुक्त शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई तमनार द्वारा जारी वार्षिक शैक्षिक कैलेंडर का विमोचन माननीय उपस्थित अतिथियों के कर कमलों से हुआ तथा सभी उपस्थित अतिथियों ने इस कैलेंडर के प्रकाशन पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम के अंत में कार्तिक चौहान ने आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम समापन की घोषणा की। इस कार्यक्रम में नरेंद्र पटेल(सचिव),परीक्षित धनवार(कोषाध्यक्ष),रविकांत बेहरा(संयोजक) बाबूलाल भगत(उपाध्यक्ष)अनुपम सिदार(महासचिव) मसीह प्रकाश तिग्गा(संगठन मंत्री) सुरेश साहू(सह सचिव) लक्ष्मीकांत चौधरी(संगठन सचिव),संकुल अध्यक्ष पूनम कुमार देवता,राजाराम कुलदीप, बलराम श्रीवास,छत्तर सिंह सिदार,राजेश गुप्ता,प्रदीप नायक, सुबोध कुमार बैरागी,तिलक राम तिग्गा, शम्भूनाथ नागेसिया,ईश्वर चौहान,रामेश्वर चौहान,शिवशंकर भगत,खिरेंन्द्र कुमार पटेल,जय प्रकाश मिश्रा, अमर सिंह राठिया,जयराम सिदार,हेमंत चौहान की उपस्थिति रही। उक्त आशय की जानकारी संयुक्त शिक्षक संघ तमनार के मीडिया प्रभारी तेजराम नायक द्वारा दी गई।