
तामनार /रायगढ़ आपकी आवाज : मिली जानकारी के अनुसार प्रभावित किसानों का धरना प्रदर्शन तमनार विकासखंड के लिबरा क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा था। इसी दौरान 27 दिसंबर 2025 को यह प्रदर्शन अचानक हिंसक रूप ले बैठा, जिसमें ग्रामीणों और पुलिस कर्मियों को चोटें आने की जानकारी सामने आई है।
तमनार ब्लॉक के 14 गांवों के ग्रामीणों ने एकजुट होकर स्पष्ट किया है कि वे पूरी तरह शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से धरना प्रदर्शन कर रहे थे। ग्रामीणों का कहना है कि हिंसा की घटना में उनकी कोई भूमिका नहीं है। उनके अनुसार अचानक कुछ असामाजिक और उपद्रवी तत्व कहां से आए और घटना को अंजाम दिया, इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है।
ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से अपील की है कि जांच निष्पक्ष और पारदर्शी होनी चाहिए। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी निर्दोष व्यक्ति की गिरफ्तारी न हो और वास्तविक दोषियों को किसी भी हाल में छोड़ा न जाए।
इसके बाद पुलिस एक्शन मोड में आ गई है और 24 घंटे के अंदर सात लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है वहीं जांच अभी आगे चल रही है और आगजनी और हिंसा जैसे अप्रिय घटना में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है और आगे और गिरफ्तारी होने की पूरी संभावना है पूरे मामले पर पुलिस के उच्च अधिकारियों की नजर है



