न्यूज़रायगढ़

जयगुरुदेव संगत रायगढ़ द्वारा मां रामचंडी मंदिर धौंराभांठा में नवरात्रि के शुभ अवसर पर प्रसाद वितरण किया गया

जयगुरुदेव संगत रायगढ़ द्वारा मां रामचंडी मंदिर धौंराभांठा में नवरात्रि के शुभ अवसर पर प्रसाद वितरण किया गया रामचंडी मंदिर जो तमनार ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत धौंराभांठा के जयस्तंभ चौक पर स्थित है, जिसमें हरवर्ष प्रत्येक नवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। हजारों श्रद्धालु पूरे मोर्गांचल से पंहुच कर मां के भक्त यहां मनोकामना दीप जलाकर अपनी मनोकामना पूरी करते हैं। पूरे अंचल के लोग यहाँ मां की पूजा अर्चना करने आते हैं। हर नवरात्रि को मंदिर में श्रद्धालु दान-दाताओं द्वारा दोपर एवं शाम को आरती उपरांत भोजन प्रसाद वितरण किया जाता है। इस वर्ष नवरात्रि के छठवें दिन सुबह 8बजे से जयगुरुदेव संगत रायगढ़ के गुरूप्रेमीयों के द्वारा एक क्विंटल बूंदी एवं एक क्विंटल आटे की पूड़ी प्रसाद के रूप में वितरण किया गया। साथ ही साथ शाकाहारी, नशामुक्ति का संदेश दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार विश्वविख्यात निजधामवासी परम् संत बाबा जयगुरुदेव महाराज के आध्यात्मिक उत्तराधिकारी दु:खहर्ता संत बाबा उमाकांत महाराज उज्जैन के असिम दया कृपा से पूरे देश-विदेश में जगह-जगह, धर्म-स्थलों पर गुरूप्रेमीयों के द्वारा नवरात्रि पर्व के शुभ अवसर पर प्रसाद वितरण किया जा रहा है एवं शाकाहारी, सदाचारी, नशामुक्ति का संदेश दिया जा रहा है। हमेशा से जयगुरुदेव संगत द्वारा कोरोना काल मेंं भी जरूरत मदों को भोजन वितरण कर सेवा किया था।

देश के चार-धाम पूरीधाम, अयोध्या राम जन्मभूमि, उत्तराखंड आदि स्थानों पर कोरोना काल से नि:शुल्क अनवरत भोजन भंडारा चलाया जा रहा है। देश में जयगुरुदेव संंगत समय-समय पर काफिला निकाल कर शाकाहारी, नशामुक्ति का प्रचार-प्रसार देश-समाज को सुधार करने संदेश दे रहे हैं, साथ ही साथ जयगुरुदेव नाम से जोड़ कर आत्मकल्याण करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button