
सक्ती। नवघोषित जिला सक्ती में लोग अपने तरीके से खुशियां जाहिर कर रहे हैं। कोई रैली ढोल तासे, तो कोई जय चरण के नारे के साथ धन्यवाद दे रहें है।इसी कड़ी में नगर के युवा भी पूर्व नपा अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल के कार्यालय पहुंच प्रदेश सरकार व स्थानीय विधायक डॉ महंत के जयकारे के साथ धन्यवाद दिए। इस अवसर पर अधिवक्ता गिरधर जायसवाल, पिंटू ठाकुर सहित जाहिर अली, लक्कि ध्रुव, संजू दीप,संदीप, प्रवीण , ऋषि, उदय ,रोहन, , अरुण, रिषभ ,बृजेश , समीर,मुन्ना, पियूष, राकेश, साहिल सागर उपस्थित थे।














