नारायण साहू आपकी आवाज :
कोतबा कारगिल चौक के समीप एक धन की बोरी से भरा ट्रक क्रमांक सीजी 15 ऐसी 0103 अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया बताया जा रहा है कि ट्रक सरईटोला से धान लोड कर कोतबा से आगे राइस मिल की ओर जा रहा था तभी यह हादसा हुआ इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि ट्रक धान की बोरियों से ओवरलोड था और सड़क में झोल मारते हुए सड़क किनारे पलट गया