
➡️ वाहनों को उचित स्थान पर पार्किंग नहीं करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई।
➡️ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् 37 वाहनों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई।
——————–000——————-
➡️ यातायात प्रभारी सूबेदार श्री सौरभ चंद्राकर के नेतृत्व में दिनांक 22.07.21 दिन गुरुवार को जिला मुख्यालय जशपुर के हाउसिंग बोर्ड तिराहा में यातायात पुलिस जशपुर द्वारा शहर में तेज गति एवं लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध स्पीड रडार गन के माध्यम से चालानी कार्यवाही गई, साथ ही मोडिफाई वाहन, दो पहिया वाहन में तीन सवारी, नाबालिक वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही किया गया, अनावश्यक रूप से घूमने वाले नाबालिग वाहन चालकों के परिजनों को मौके पर बुलाकर न्यायालयीन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया। वाहन चलाते समय तीन सवारी बैठ कर वाहन न चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें, शराब सेवन कर वाहन न चलाएं, नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने न देने, वाहन चलाते समय हमेशा यातायात नियमों का पालन करने के संबंध में वाहन चालकों एवं परिजनों को समझाईस दिया गया। मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् 37 वाहनों को मौके पर चालानी कार्यवाही कर कुल 7900 रुपये समन शुल्क रसीद काट कर वाहनों को छोड़ा गया। शहर के मुख्य मार्गों में गलत तरीके से खड़े वाहनों पर लाॅक लगाकर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही किया गया।
उक्त कार्यवाही में यातायात प्रभारी सौरभ चंद्राकर एवं अन्य यातायात स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
——————-000—————-