
*ज़िले में द्वितीय चरण के तीन विधानसभा क्षेत्रों 15 नवंबर शाम 5 बजे थमेगा प्रचार’
* ज़िले की तीन विधानसभा सीटों में 46 अभ्यर्थी मैदान में’
आप की आवाज 9425523689
बेमेतरा 14 नवम्बर 2023/- छत्तीसगढ़ विधानसभा सामान्य निवार्चन.2023 के अंतर्गत द्वितीय चरण में बेमेतरा ज़िले की तीनों विधानसभा क्षेत्र में होने वाले मतदान के लिए 15 नवम्बर को शाम पांच बजे तक प्रचार-प्रसार का शोर थम जाएगा। मतदान की समाप्ति समय के 48 घंटे पूर्व से सार्वजनिक मंचों से प्रचार-प्रसार प्रतिबंधित रहेगा। लेकिन इस दौरान प्रत्याशी घर-घर जाकर जनसंपर्क कर सकेंगे।
ज़िले की द्वितीय चरण के तीनों विधानसभा क्षेत्र में कुल 46 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं । ज़िले की तीनों विधानसभा क्षेत्र में 6 लाख 58 हज़ारी 593 मतदाता है। अपने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विधानसभा प्रतिनिधि (विधायक) चुनने में विधानसभा क्षेत्र साजा, बेमेतरा और नवागढ़ के युवा मतदाताओं की भी अहम भूमिका रहेंगी। ज़िले की तीनों विधानसभा क्षेत्र में 19 से 39 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 460472 है। इनमें युवा पुरुष 236907 मतदाता और युवा युवती 223561 मतदाता है।
ज़िले की तीनों विधानसभाओं के लिए 17 नवंबर 2023 को सवेरे 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। मतदान दलों को 16 नवंबर ज़िला मुख्यालय कृषि उपज मंडी परिसर से सवेरे 7 बजे से सामग्री वितरण होगा और 17 नवंबर को शाम 5 बजे के बाद वापसी होगी। मतगणना 3 दिसंबर 2023 को होगी।