निरज साहू…..
सूरजपुर/23 मई 2021- सूरजपुर के नव पदस्थ कलेक्टर गौरव कुमार सिहं और जिला पंचायत सीईओ राहुल देव द्वारा जिला अस्पताल का निरीक्षण किया गया ।
इस दौरान नव पदस्थ कलेक्टर गौरव कुमार सिहं ने जिला अस्पताल के आवश्यक व्यवस्था सुधारने के लिए निर्देशित किया । नव पदस्थ कलेक्टर ने सेकंड फ्लोर में रैंप, बाथरूम रिपेयरिंग एवं पीने के पानी की व्यवस्था के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने कोविड-19 हॉस्पिटल का निरीक्षण कियाा . इस दौरान सीसीटीवी कैमरे हेतु बाहर में एक बड़ा डिस्प्ले लगाने के लिए निर्देशित किया जिससे कि भर्ती मरीज के परिजन मरीज को बाहर से देख सकें.वहीं ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का भी निरीक्षण किया गया जिसमें आवश्यक व्यवस्था सुधारने के लिए निर्देशित किया हैं . निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर एस एन मोटवानी, संयुक्त कलेक्टर शिव बनर्जी, एसडीएम पुष्पेंद्र शर्मा, सर्जन डॉ शशि तिर्की एवं पूरा प्रशासनिक अमला मौजूद रहा
।