
जिला पंचायत सीईओ ने बघिमा और सारूडीह के मनरेगा कार्य का किया निरीक्षण, दिव्यांगजनों को भी मनरेगा के तहत् काम देने के दिए निर्देश
जशपुरनगर 27 दिसम्बर 2022/ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जितेन्द्र यादव ने आज जशपुर विकासखंड के बघिमा और सारूडीह में मनरेगा के विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि कार्य स्थल पर मजदूरों की संख्या लक्ष्य के अनुरूप है। एनएमएमएस का कार्य भी नियमित हो रहा है। सुशासन फाईले अच्छी तरह संधारित कर रखी जाती है। उन्होंने पीओ को मनरेगा में अच्छा कार्य करने करने पर सराहना भी किया और दिव्यांग लोगों को भी मनरेगा के तहत् काम देने के निर्देश दिए हैं।
सीईओ श्री यादव ने ग्रामीणों से उनके क्षेत्रीय समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हैं। मनरेगा के तहत् उन्हें अच्छा रोजगार उपलब्ध हो रहा है।