आप की आवाज
जिला साहू संघ युवा प्रकोष्ट द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन
सूरजपुर=जिला साहू संघ युवा प्रकोष्ठ के तत्वाधान में आज विश्व रक्तदान दिवस पर जिला चिकित्सालय सूरजपुर में युवाओ द्वारा रक्तदान किया गया जिसमें जिले के प्रेमनगर,रामानुजनगर,भैयाथान,ओड़गी,सूरजपुर,प्रतापपुर,से साहू समाज के युवाओं ने बढ़-चढ़ के हिस्सा लिया रक्तदान की शुभारम्भ जिला साहू संघ के अध्यक्ष जोखन लाल साहू द्वारा किया। युवाओ ने आज 30 यूनिट रक्तदान कर जिला ब्लड बैंक सूरजपुर में जमा कराया जिससे जरूरतमंदों को रक्त की आवश्यकता पड़ने पर तत्काल मिल सके इसके साथ ही जिला साहू संघ युवा प्रकोष्ट के अध्यक्ष सौरभ साहू ने बताया कि 21 युवाओं को चिह्नकित कर विशेष आवश्यकता पड़ने पर कभी भी रक्तदान करने की बात कही है इस दौरान जोखन साहू ,मार्तंड साहू ,अशोक साहू, संतोष साहू ,सुनील साहू ,अनिल साहू ,शिव साहू, रमेश साहू ,धर्मेंद्र साहू, निरज साहू ,प्यारे साहू, महेंद्र साहू ,रमेश साहू ,कामेश्वर साहू ,लक्षमी कांत साहू, सुमित साहू ,मनोज साहू ,संतोष साहू, महेश साहू ,संजू साहू ,अभिषेक साहू, रामजी साहू ,नितिन साहू,सहित काफी संख्या में साहू संघ के लोग उपस्थित थे ।