धाराशिव में जुआ खेल रहे जुआरियों पर पुलिस की दबिश 4 जुआ खेलते पकडे़ गए
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
लवन पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की कुछ लोगों द्वारा ग्राम धाराशिव में एक व्यक्ति के घर के सामने जुए की महफिल सजा रखे है। सूचना पर पुलिस टीम ने शुक्रवार की सुबह 10.15 बजे मौके पर पहुंचा। पुलिस को देखते ही जुआ खेल रहे जुआरी इधर-उधर भाग गए। पुलिस टीम ने दौड़ाकर 4 जुआरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। उनके पास से 1110 रूपये नगदी और 52 पत्ती ताश जप्त की गई। पकड़े गए जुआरियों में राहुल भारद्वाज पिता नोहर भारद्वाज उम्र 21 वर्ष, प्रकाश रात्रे पिता बद्रीप्रसाद रात्रे 25 वर्ष, करण पिता मोहर दास तेहरवंश उम्र 30 वर्ष, ओमप्रकाश नवरंगे पिता परस नवरंगे उम्र 30 वर्ष सभी ग्राम धाराशिव को जुआ खेलते पाये जाने पर आरोपियो के कब्जे से 110 रूपये समक्ष गवाहन के जप्त किया गया। सभी के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया। उक्त जुआडि़यान ग्राम धाराशिव में उत्तम कुर्रे के घर के सामने जुआ की महफिल सजाकर जुआ खेल रहे थे। जिन्हें चौकी प्रभारी बी.के सोम के निर्देश पर ए0एस0आई संजीव सिंह राजपुत नेतृत्व में प्र0आार0 संतराम बंजारे आर0 राजेन्द्र साहू, सुरज पाटले, गोवर्धन राय सहित अन्य आरक्षको का प्रमुख योगदान रहा।