
जिस्मफरोशी धंधे का भंडा फोड़….12 लड़कियां और 11 लड़कें आपत्तिजनक हालत में मिले
नोएडा। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के होटल में लंबे समय से जिस्मफरोशी का गोरखधंधा चल रहा था. पुलिस ने देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है. पुलिस की छापेमारी के दौरान 12 लड़की 11 लड़कों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया है. होटल मैनेजर और दनकौर थाना के 6 पुलिसकर्मियों की मिलीभगत से यह देह व्यापार का धंध चल रहा था.
डीसीपी ने ड्राइवर समेत 6 पुलिस कांस्टेबलों को तुरंत लाइन हाजिर कर दिया है. साथ ही चैकी इंचार्ज और थाना प्रभारी के खिलाफ भी जांच कर कार्रवाई करने की बात कही जा रही है. जानकारी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा दनकौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत होटल न्यू क्राउन प्लाजा के अंदर काफी लंबे समय से जिस्मफरोशी का गोरखधंधा चल रहा था.