
“जिस तरह से मैं मर रही हूँ, वैसी ही मौत वो भी मरेगा”…. शाहरुख हुसैन अंकिता सिंह को एक साल से परेशान करके निकाह कर, इस्लाम कबूल करने का बना रहा था दबाव, नहीं मानी तो जला दिया जिंदा और फिर…..
अंकिता को जलाकर मारने के जुर्म में मुख्य आरोपित शाहरुख हुसैन के बाद उसका साथी नईम उर्फ छोटू खान गिरफ्तार हुआ है।
झारखंड के दुमका में अंकिता कुमारी के ऊपर पेट्रोल छिड़कर उसे जलाने वाले शाहरुख के बाद अब पुलिस ने उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है।
अंकिता को मारने में शाहरुख का साथ देने वाले की पहचान नईम खान उर्फ छोटू खान के तौर पर हुई है। इस केस में यह दूसरी गिरफ्तारी है।
दुमका के एसपी अंबर लकरा ने बताया, “दुमका मर्डर केस का दूसरा आरोपित नईम उर्फ छोटू खान गिरफ्तार हो चुका है। अब उसे दुमका कोर्ट में पेश करके जेल भेजा जाएगा।”
बता दें कि इससे पहले शाहरुख की गिरफ्तारी 23 अगस्त 2022 को हुई थी। जिसकी वीडियो आज (29 अगस्त 2022) सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरू हुई। वीडियो में देखा गया कि कैसे शाहरुख को अपने किए का कोई पछतावा तक नहीं। वो वीडियो में हँसते हुए, सीना चौड़ा करके पुलिस के साथ जाता दिख रहा था।
इस वीडियो को देखने के बाद लोगों में और गुस्सा भर गया। सड़कों पर प्रदर्शन के साथ सोशल मीडिया पर #justiceforankita ट्रेंड करने लगा। इसी बीच अंकिता की एक वीडियो सामने आई। ये वीडियो तब की है जब वो अस्पताल में भर्ती हुई थी। अंकिता ने हिंदूवादी संगठनों से बात करते हुए कहा था, “जिस तरह से मैं मर रही हूँ, वैसी ही मौत वो भी मरेगा”
अंकिता पर शाहरुख धर्मांतरण का दबाव बना रहा था
बता दें कि शाहरुख को लेकर अंकिता के पिता संजीव सिंह ने भी पत्रकार स्वाति गोयल शर्मा से बातचीत में कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए। अंकिता के पिता संजीव सिंह ने बताया, “शाहरुख हुसैन मेरी बेटी को एक साल से परेशान करके रखा था। वह उसे कहता था-मुझसे निकाह कर, इस्लाम कबूल कर, वरना मैं तेरी जिंदगी को जहन्नुम बना दूँगा।”
संजीव सिंह ने बताया कि शाहरुख उनकी बेटी को कई महीनों से तंग करता था। अंकिता उससे तंग आकर स्कूल जाना, कोचिंग जाना भी छोड़ देती थी। अंकिता के पिता बताते हैं कि कुछ महीने पहले भी शाहरुख ने हर हद्द को पार कर दिया था, जब वो घर में घुसता चला आया था। हालाँकि, उस समय बच्चों ने शोर मचाया तो पड़ोसी आए और उन्होंने उसे खींचकर बाहर किया। संजीव सिंह के अनुसार, पड़ोसियों ने उसे पीटा भी था लेकिन वो नहीं सुधरा।
एकतरफा प्यार में आरोपी शाहरुख खान ने अंकिता को पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जला दिया था जिसकी इलाज के दौरान 6 दिनों के बाद मौत हो गई।
अंकिता के जाने के बाद अब उसके पिता केवल अपनी बेटी के लिए इंसाफ चाहते हैं। पुलिस ने शाहरुख के ऊपर आईपीसी की धारा 328, 307 और 506 लगाकर केस दर्ज किया है। वो जेल में भी बंद है। लेकिन इन सबसे अंकिता के परिजनों का दुख कम नहीं हो जाता। सबको वही रात याद आ रही है जब अंकिता ने पिता से शाहरुख की शिकायत की थी और अगले ही दिन उसे पेट्रोल डालकर जला दिया गया था। इस घटना को अंजाम देने से पहले 22 अगस्त को शाहरुख ने अंकिता को धमकाया था- “अगर तूने मुझसे बात की तो तुझे मार डालूँगा।”