
जेएसपी फाउंडेशन, जेपीएल तमनार द्वारा धौंराभांठा में विश्व हृदय दिवस के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
*जेएसपी फाउंडेशन, जेपीएल तमनार द्वारा धौंराभांठा में विश्व हृदय दिवस के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन*
अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत ग्राम धौंराभांठा के बीच बस्ती बना सामुदायिक भवन में विश्व हृदय दिवस के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। जिसमें गांव के बृद्ध महिलाऐं एवं पुरुषों ने शिविर में आये डॉक्टरों से अपनी-अपनी बिमारियों को बताया एवं स्वस्थ होने के लिए परामर्श लिया। जेएसपी फाउंडेशन, ऐपीएल तमनार द्वारा मुफ्त में ईलाज के साथ मुफ्त दवाओं का वितरण किया गया। शिविर में अधिकतर ब्लेड प्रेसर व हृदय रोग के मरिजों ने इस स्वास्थ्य शिविर का फायदा उठाया।
जेएसपी फाउंडेशन तमनार की इस पहल से ग्रामीण अत्यंत प्रशन्न हुए। उन्होंने इस इस कार्य के लिए जेएसपी फाउंडेशन तमनार को धन्यवाद दिया।
इस स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे सभी डॉक्टरों लोगों के प्रति अपनी सेवा भावनाओं को प्रकट करते हुए आगे भी ऐसी समय-समय गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाने एवं मुफ्त ईलाज व दवा वितरण करते रहने का आश्वासन देकर विश्व हृदय दिवस सफल बनाया।
