जेब से सिक्के गिरना क्या देता है संकेत? धन लाभ होगा या आर्थिक नुकसान

नई दिल्ली: जीवन में ऐसा कई बार होता है कि जेब से पैसा निकालते वक्त कुछ सिक्के अचानक गिर जाते हैं. इसके अलावा कभी-कभी ऐसा भी होता है कि कपड़े टांगते समय सिक्के जेब से गिर जाते हैं. शगुन शास्त्र में इससे जुड़े शुभ-अशुभ फल के बारे में बताया गया है. ऐसे में जानते हैं कि जेब से सिक्के गिरना क्या संकेत देते हैं.

क्या कहता है शगुन शास्त्र?

शगुन शास्त्र के मुताबिक कपड़ पहनते या उतारते वक्त जेब से सिक्का गिरना शुभ है. ऐसे में अगर जेब से 10 रुपए के नोट या सिक्का गिरना धन प्राप्ति का संकेत देता है. यह इस बात का संकेतक है कि बहुत जल्द कहीं से धन लाभ होने वाला है. वहीं लेनदेन के वक्त 10 का सिक्का या नोट हाथ से छुटकर गिए जाए तो यह इस बात की ओर इशारा करता है कि कहीं से आकस्मिक धन लाभ होगा. इसके अलावा अनजाने में अन्य सिक्कों का गिरना भी आर्थिक उन्नति का संकेत देता है.

कब होता है लाभ?

सिक्कों से जुड़े शगुन कब फलित होंगे इसका कोई निश्चित समय नहीं है. हलांकि इतना जरूर है किसी गुप्त स्रोत से धन प्राप्त होगा. यहां गुप्त स्रोत का अर्थ गलत स्रोत नहीं है, बल्कि इसका मतलब है कि किसी ऐसे स्रोत से धन लाभ होगा जिसके बारे में सोचा गया नही हो. ऐसे में संभव है कि किसी प्रकार की लॉटरी लग जाए, या यह भी हो सकता है कि कोई उधार लिया हुआ पैसा वापस कर दे. इसके अलावा नौकरी में प्रमोशन से आर्थिक लाभ हो सकता है. संभव है कि अधिक इनकम की कोई नौकरी लग जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button