
रायगढ़, आपकी आवाज सीजी : प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी जेसीआई सिटी रायगढ़ द्वारा काइट फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है इस वर्ष नटवर स्कूल के जगह कर्नल विप्लव त्रिपाठी मिनी स्टेडियम में किया जाना है जिसको लेकर जेसीआई सिटी रायगढ़ द्वारा विज्ञप्ति जारी किया गया है
सामाजिक संस्था जेसीआई रायगढ़ सिटी द्वारा शहरवासियों के मनोरंजन एवं सांस्कृतिक एकता को ध्यान में रखते हुए आगामी 10 एवं 11 जनवरी को दो दिवसीय भव्य ‘काइट फेस्टिवल (पतंग उत्सव)’ का आयोजन शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम (मिनी स्टेडियम) में किया जा रहा है।इस अवसर पर आसमान रंग-बिरंगी एवं आकर्षक डिजाइनों वाली पतंगों से सजा नज़र आएगा। बच्चों व युवाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएँगी तथा विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
जेसीआई रायगढ़ सिटी के अध्यक्ष जेसी सीए गुलशन अग्रवाल ने बताया कि इस उत्सव का उद्देश्य शहर के परिवारों को एक साथ जोड़ना, परंपराओं के प्रति उत्साह बढ़ाना और सुरक्षित माहौल में मनोरंजन उपलब्ध कराना है। आयोजन स्थल पर सुरक्षा, बैठने एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएँ की गई हैं।
कार्यक्रम विवरण,10 जनवरी (उद्घाटन दिवस)
इनॉगुरल सेशन एवं फ्लैग होस्टिंग
शाम को —• लाइव बैंड प्रस्तुति• माइंड रीडर डॉ. आर्या चंदेल का विशेष शो• कार्निवल परेड ,11 जनवरी
सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक• विशेष काइट शो — गुजरात के प्रोफेशनल काइट आर्टिस्ट ग्रुप द्वारा
शाम को —• म्यूजिकल हाउज़ी ,प्रथम पुरस्कार — इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर,द्वितीय पुरस्कार — डायमंड रिंग,तृतीय पुरस्कार — सिल्वर कलेक्शन तथा अनेक अन्य आकर्षक पुरस्कार
बच्चों के लिए विशेष प्रतियोगिताएँमेमोरी गेम, चेहरा पहचानो, रंग भरो, हुला हूप, जलेबी दौड़, नींबू दौड़ साथ ही — स्पेशल लेज़र टैग आधुनिक गेम ज़ोन,अन्य आकर्षण
गेम ज़ोन • म्यूजिकल हाउज़ी • देशभर के मशहूर फूड स्टॉल
लेडीज़ व बच्चों के लिए कार्निवल स्ट्रीट गेम्स
जेसीआई परिवार ने रायगढ़ के सभी नागरिकों से अपील की है कि परिवार सहित अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस उत्सव को सफल बनाएं और यादगार पल का आनंद लें।
अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें:
📞 97557 98920 | 70002 33678 | 93406 21257



