
जेसीस पब्लिक स्कूल मुंगेली में हुआ आनंद मेला और सांस्कृतिक कार्यक्रम
**आप की आवाज 9425523689**
मुंगेली- चातरखार स्थित जेसीस पब्लिक स्कूल के नये शाला भवन में आनंद मेला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन बहुत धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम हेतु आए पालक एवं बच्चों का स्वागत मुख्य द्वार पर शिक्षकों द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा एवं दीप प्रज्जवलन के साथ की गई। जेसीस शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति के समस्त पदाधिकारियों के स्वागत पश्चात समिति के नए सदस्यों का परिचय दिया गया। शाला के प्राचार्य सुनील पांडेय द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। तत्पश्चात समिति के सचिव संजय गुप्ता द्वारा संक्षिप्त उद्बोधन में स्कूल की अभी तक की समस्त जानकारी दी गई और भविष्य में छात्रों को नवनिर्मित भवन में सर्वसुविधा युक्त शिक्षा संस्थान देने की बात कही।आनंद मेला की शुरुआत रिबन काट कर किया गया । आनंद मेला द्वारा बच्चों के व्यावसायिक प्रतिभा को निखारने का प्रयास किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में सर्वप्रथम स्वागत नृत्य की शानदार प्रस्तुति की गई तत्पश्चात प्राइमरी के छोटे बच्चों के द्वारा वन संरक्षण, जल संरक्षण एवं शिक्षा का प्रसार पर संदेश देने वाले मोहक नृत्य प्रस्तुत किए गए। रावत नाच बहुत ही आकर्षक रहा। रामलीला पर संक्षिप्त नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई जिसमें बच्चों ने नैनाभिराम झलकियां प्रस्तुत की। मिडिल एवं हाई- हायर के बच्चों द्वारा ड्रामा में अनेकता में एकता का संदेश दिया गया तथा दर्शकों को लोटपोट करने वाले भी ड्रामा किए गए। साथ ही सुआ, पंजाबी, राजस्थानी, साउथ इंडियन एवं कठपुतली नृत्य द्वारा सभी ने दर्शकों के मन को मोह लिया। मुंगेली के गौरव एवं शाला की छात्राएं प्रिया और प्रियंका के नृत्य देख सभी दर्शक मंत्र मुग्ध हो गए। सांस्कृतिक कार्यक्रम की मोहक प्रस्तुति से दर्शक आखरी तक उपस्थित रहे। शाला के छात्र-छात्राओं ने हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का उत्तम परिचय दिया। वहीं आनंद मेले में गन्ने के रस की मिठास ने आकर्षित किया तो गुपचुप ,चाट और फास्ट फूड में भी जमकर भीड़ रही। स्वास्थ्यवर्धक फलों ने भी आकर्षण बनाए रखा। स्टॉल के समस्त व्यंजनों की बिक्री से बच्चों में अत्यधिक आनंद एवं उत्साह दिखाई पड़ रहा था। कार्यक्रम के आखिरी पड़ाव में समिति के अध्यक्ष हिमांशु मिश्रा द्वारा कार्यक्रम के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की गई एवं सभी की सहभागिता के लिए धन्यवाद दिया और सदैव अच्छे काम करते रहने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में सांस्कृतिक प्रभारी शरदचंद्र साहू द्वारा पलकों की सहभागिता, गणमान्य नागरिकों की उपस्तिथि के लिए एवं समस्त छात्रों, शिक्षक शिक्षिकाओं को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया। **कार्यक्रम का संचालन शिक्षक विशाल पांडे एवं श्रीमती सपना जोशी द्वारा तथा स्टॉल की मनोरंजक जानकारी श्रीमती अल्पना पाठक द्वारा दिया गया। इस अवसर पर पूरे परिवार सहित समिति के संरक्षक डॉ संजय अग्रवाल, श्रीकांत गोवर्धन, उपाध्यक्ष शैलेंद्र जायसवाल, सहसचिव कन्हैयालाल कोटडिया, कोषाध्यक्ष अशोक गोलछा, सदस्य महेश ठाकुर, संतोष चोपड़ा, सुधीर जैन, प्रवीण कोचर के साथ ही पालकगण, छात्र छात्राएं एवं शाला के सभी शिक्षक -शिक्षिकाएं तथा शाला स्टॉफ उपस्थित थे।


