खेलन्यूज़

जोनल प्रतियोगिता हेतु एलॅन्स पब्लिक स्कूल के फुटबॉल खिलाड़ियों का चयन

*जोनल प्रतियोगिता हेतु एलॅन्स पब्लिक स्कूल के फुटबॉल खिलाड़ियों का चयन*
दिनेश दुबे 9425523689
आप की आवाज
बेमेतरा 13-07-2023 जिला स्तरीय प्रतियोगिता हेतु एलॅन्स पब्लिक स्कूल के फुटबॉल खिलाड़ियों का चयन दिनांक 12-07-2023 को किया गया। एलॅन्स पब्लिक स्कूल के चयनित खिलाड़ियों मे :
अंडर 14 बालक – अंकुश-VIII, अंतरिक्ष-VII, सुमित-VII, शाश्वत भगत-VIII और अनुज कुमार-VII शामिल है जो क्षेत्रीय स्तर पर फूटबाल प्रतियोगिता मे खेलने के लिए मोहला, बालोद, (छत्तीसगढ़) जाएंगे।
अंडर 17 बालक-खालिद रजा-IX, खिलेंद्र-X, यशवंत कश्यप-IX, गुरनीत-X, सिद्धार्थ मिंज-IX, आदित्य पैकरा-IX और आर्यन साहू-IX शामिल है जो क्षेत्रीय स्तर पर फूटबाल प्रतियोगिता मे खेलने के लिए बालोद, (छत्तीसगढ़) जाएंगे।
अंडर 19 बालक-सामंत-बारहवीं, निखिल-बारहवीं, अभय-बारहवीं, अरुण-बारहवीं, चंदन-बारहवीं और जयवर्धन-बारहवीं शामिल है जो क्षेत्रीय स्तर पर फूटबाल प्रतियोगिता मे खेलने के लिए दुर्ग (छत्तीसगढ़) जाएंगे।
प्राचार्य डॉ. सत्यजीत होता ने क्षेत्रीय एवं अन्य स्तरों पर भी खिलाड़ियों की सफलता के लिए आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खिलाड़ियों को उत्कृष्ट कोचिंग देने के लिए खेल शिक्षक  अरुण कुमार पाल और  किशन मांडले को धन्यवाद दिया तथा आगामी खेल प्रतियोगिता मे शामिल होने हेतु बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
कमलजीत अरोरा, अध्यक्ष, पुष्कल अरोरा, निदेशक और  सुनील शर्मा, निदेशक ने प्रतिभागियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन कि सराहना की और सभी खिलाड़ियों को उनके खेल के उच्च स्तर पर पहुँचने व सफलता की कामना की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button