
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
लवन नगर के वार्ड क्र. 01, 02, 03 सहित कुछ अन्य वार्डो में नगर पंचायत के नलो से गंदे पानी की आपुर्ति हो रही है। नगरवासियों ने बताया कि पिछले चार दिनों से नलों से गंदा पानी की आपुर्ति हो रहा है। यह पानी बिल्कुल भी पीने लायक नहीं है। मोहल्लेवासियों का कहना है कि यदि इसी तरह पानी की सप्लाई होती रही तो पूरे मोहल्ले में बीमारी फैल सकती है। नगर पंचायत जानबूझकर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खेलवाड़ कर रही है। नगर पंचायत लवन को गंदा पानी आपूर्ति होने की जानकारी होने के बावजूद पानी की सप्लाई कर रहे है। गंदे पानी पीकर लोग बीमार भी हो रहे है। लगातार लोग गंदा पानी पीते रहे तो लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है। लोगों का कहना है कि यह पानी पीने के लायक तो दूर अन्य उपयोग भी नहीं किया जा सकता। मजबूरी में गंदे पानी का उपयोग करने वाले लोग बीमार भी हो सकते है। चार दिन से यही समस्या होने के बावजूद जिम्मेदारों के द्वारा कोई गंभीरता नहीं दिखाई दे रही है। लगातार गंदे पानी की आपूर्ति से स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ने की संभावना बढ़ गई है। नगरवासियों का कहना है कि जब तक नलों से अच्छे व शुद्व पानी नहीं आ जाते तब तक टैंकरों के माध्यम से पानी की आपूर्ति की जाये।
इनका कहना है।
हां पिछले तीन दिनों से गंदा पानी नलों से आ रहा है। पाईप लाइन लिकेंज होने के चलते मटमैला पानी आ रहा होगा। लिकेंज की जगह को दिखाकर दुरूस्त करने का प्रयास किया जा रहा है।
श्रीमती मीना बार्वे, अध्यक्ष
नगर पंचायत लवन
पाईप लाईन में कहीं पर लिकेंज होने के चलते गंदा पानी आ रहा है, अभी शांम को अच्छा पानी आ रहा है। यदि बाद में फिर से गंदा पानी आता है तो लिकेंज को चेक कराकर दूर किया जायेगा। फिलहाल जँहा-जंहा गंदा पानी की आपूर्ति हो रहा है वँहा पर टैंकरों के माध्यम से पानी की आपूर्ति की जा रही है।
रामकुमार साहू, उपाध्यक्ष
नगर पंचायत लवन