खरसिया में हुई आम आदमी पार्टी की जनसभा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और जन समर्थन की भीड़ देखी गई

आम आदमी पार्टी की जनसभा में पहुंची पंजाब की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री अनमोल गगन मान साथ में रहे खरसिया विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी विजय जायसवाल…

खरसिया। आम आदमी पार्टी पंजाब की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री अनमोल गगन मान ने खरसिया में आम जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आप जो भी खरीदारी करते हैं, उसमें से टैक्स सरकार को मिलता है और आपके हिस्से में क्या स्वास्थ्य सुविधाएं और स्कूल कॉलेज समुचित रूप से हैं? क्या किसी नेता की रिस्पांसिबिलिटी नहीं है कि जनता के द्वारा लिए पैसों से जनता के लिए सुविधाएं दें? वहीं कहा कि जब-जब चुनाव आता है, तब-तब एक साड़ी और एक दारू की बोतल या फिर 2000 में हम प्रलोभित हो जाते हैं, पंजाब में भी यह बहुत चला, परंतु लोगों ने झाड़ू में बटन दबाकर हमको 92 सीटें दिलवाईं। आप भी किसी भी प्रलोभन में ना आते हुए झाडू में ही बटन दबाकर विजयी बनाएं, यह लोकतंत्र है, यहां किसी को पता नहीं चलता कि बूथ के अंदर आप किस पार्टी को वोट कर रहे हैं।

▪️ प्रवीण ने की आंख और अंगदान की घोषणा

आप के युवा नेता प्रवीण विजय जासवाल ने कहा कि हम राजनीति करने के लिए नहीं आए हैं, वरन् सेवानीति के लिए आए हैं और सेवा नीति का पहला धर्म मैं इस स्टेज से निभाता हूं कि मैं अपनी आंख और अंगदान की घोषणा करता हूं। वहीं आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी एवं कलार महासभा के महाध्यक्ष विजय जायसवाल ने भी सभा को संबोधित किया।

खरसिया जनसभा कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव सिरिल धृतलहरे अनु.जाति विभाग, रायगढ़ लोकसभा अध्यक्ष राजेंद्र एक्का, पूर्व खरसिया विधानसभा अध्यक्ष सम्पत चौहान, खरसिया शहर ब्लॉक अध्यक्ष देवेन्द्र लहरी, महिला नेत्री बबली चौहान, मीडिया प्रभारी सुमीत पटेल, चपले ब्लॉक अध्यक्ष परिमल यादव, सूपा ब्लॉक अध्यक्ष शिब्बू रात्रे, गोर्रा उपसरपंच मोहकम दास महंत, जोबी प्रभारी उदय राठिया, बरगढ़ खोला अध्यक्ष रविलाल राठिया सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थकगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button