रायगढ़।सारंगढ़ क्षेत्र के एक झोलाछाप डाक्टर ने जहर सेवन कर खुदकुशी कर लिया है बताया जा रहा है कि अभी एक माह पहले ही इसकी शादी हुई थी, जिससे पुलिस अब कई बिंदुओं पर जांच में जुट गई है।
इस संबंध में चक्रधरनगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ क्षेत्र के ग्राम ठेलकाभांठा निवासी हेमराज मैत्री पिता धनीराम मैत्री (25) अज्ञात कारण से दो दिन पहले कीटनाश का सेवन कर लिया था, जिससे तबीयत गंभीर होने पर उसे उपचार के लिए रायगढ़ के बालाजी मेट्रो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां बुधवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। इस दौरान अस्पताल से चक्रधरनगर पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए उसके परिजनों को सौंप दिया है।
इस दौरान मैत्री परिवार का बयान दर्ज किया गया तो पता चला कि हेमराज आरएमपी यानी झोलाछाप डॉक्टर था और सारंगढ़ क्षेत्र में उसकी अच्छी पकड़ भी थी। साथ ही परिजनों ने बताया कि बिते अप्रैल माह में ही हेमराज का शादी हुआ था। जिससे अपने गांव में हेमराज अपनी मां और नवब्याहता के साथ रहता था। इस दौरार दो दिन पहले मां के खेत जाने पर हेमराज अपने चिकित्सकीय कार्य से घर से निकला और उसने संदिग्ध परिस्थितियों में कीटनाशक का सेवन कर लिया।
डाक्टर की मौत पर उठ रहा सवाल
गौरतलब हो कि एक माह पहले ही आरएमपी डाक्टर की शादी हुई थी, लेकिन किन कारणों से परेशान होकर उसने आत्महत्या जैसे घातक कदम उठाया है इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया। यही वजह है कि चक्रधर नगर पुलिस मर्ग कायम कर केस डायरी सारंगढ़ थाना भेजने की तैयारी कर रही है। ताकि पुलिस मामले की जांच कर उसके खुदकुशी के पीछे का राज सामने ला सके।