कोंडागांव। टीका लगवाने के लिए बुलाने गई तो ग्रामीणों ने मितानिन रीना नेताम को जमकर पीटा. कोंडागांव के माकड़ी पीढापाल में जब मितानिन रीना नेताम गांव वालों को टीका लगाने के लिए बुलाने गई, तो गांव वालों ने उसे पकड़कर जमकर पीट दिया. यह कहकर भगाया कि उन्हें टीका नहीं लगाना है.
जागरूक कर रही थी मितानिन
मितानिन के साथ मारपीट के मामले के बाद अब जिला प्रशासन यह सोचने पर मजबूर हो गया है. ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण की गति कैसे बढाई जाए. इसलिए टीकाकरण के पहले अंदरूनी इलाकों में ग्रामीणों को जागरूक भी किया जाए, जिससे ऐसी घटनाएं जिले में न हो. इसके लिए अलग टीम काम करेंगी.
महिलाओं ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
जिले में किस गांव में कितना टीकाकरण हुआ है. उस हिसाब से नए प्लान बनाए जाएंगें. जिले में यह पहली घटना है. जागरूकता टीम में वे ग्रामीण शामिल किए जाएंगे, जिन्होंने टीकाकरण करा लिया है. उन्हें किसी तरह की तकलीफ नहीं हुई है. इसके साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधि भी इस टीम में शामिल रहेंगे.
मितानिन ने बताया ये
मीना नेताम ने बताया कि हम लोग दो लोग ग्रामीणों को टीकाकरण के लिए समझाइश देने गए थे. काफी दिनों उन लोगों को बुखार था. हमने टीकाकरण लगाने के लिए कहा, लेकिन कुछ ग्रामीण इससे नराज हो गए. मेरे से मारपीट करने लगे.
ग्रामीणों के खिलाफ शिकायत
कोंडागांव सीएमएचओ टीआर कुंवर ने कहा कि मामले की पूरी जानकारी मिली है. पुलिस को शिकायत करा दी गई है. मितानिन हमारे स्वास्थ विभाग की अंतिम जमीनी कड़ी है. सारी योजनाएं जमीनी स्तर पर यही लोग क्रियान्वित करते हैं. उसके साथ हुई घटना पर पूरा विभाग उनके साथ है. ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के टीका के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए प्रभावी प्रयास किए जाएंगे.
Read Next
4 hours ago
कोयला प्रभावित क्षेत्र के जल-जंगल-ज़मीन बचाने 12 गांवों की प्रतिनिधि बैठक
4 hours ago
कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई : ओड़िशा से गांजा लाकर बेचने वाले दो तस्कर गिरफ्तार
4 hours ago
पत्थलगांव की प्रांजल बेहरा का एमबीबीएस हेतु चयन, संस्कार स्कूल का चमका नाम
2 days ago
भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के चित्रदत्त दुबे जिला संयोजक बने
2 days ago
शादी का झांसा दे नाबालिक बालिका का अपहरण कर, शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार…. भेजा जेल
2 days ago
अवैध परिवहन पर राजसात किए गए 16 वाहनों की नीलामी 4 सितंबर को होगी
2 days ago
धरमजयगढ़ के धनपुरी गांव में हाथी का हाहाकार, ग्रामीण के आशियाना कों किया चकनाचूर
2 days ago
खरसिया पुलिस ने हत्या के प्रयास अपराध में पिता-पुत्र को किया गिरफ्तार
2 days ago
राज्य स्तरीय शहीद वीर नारायण सिंह पुरुस्कार से आजाक थाना को किया गया पुरुस्कृत
2 days ago
कैट ने कलेक्टर से की सौजन्य भेंट, शहर की समस्याओं पर हुई चर्चा
Back to top button