
जशपुरनगर 13 अगस्त 2021/जशपुर जिले के कुनकुरी विकासखंड के घटमुण्डा में विगत दिवस दो बच्चों की प्राकृतिक आपदा के कारण आकस्मिक मृत्यु हो जाने पर कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने मामले को संवेदनशीलता से लेते हुए तत्काल आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण कराते हुए 24 घंटे के अंदर प्रभावित परिजन हेतु आरबीसी 6-4 के तहत् 8 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है।जिसके अंतर्गत श्री सुधीर केरकेट्टा के साढ़े तीन वर्षीय पुत्र स्वर्णीम केरकेट्टा एवं दीपक केरकेट्टा के लगभग 5 वर्षीय पुत्र अविष केरकेट्टा की तालाब के पानी में डूबने से आकस्मिक मृत्यु हुई है। कलेक्टर ने मृतक के प्रभावित परिजन मृतक के पिता श्री सुधीर केरकेट्टा व दीपक केरकेट्टा हेतु 4-4 लाख की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है।