
डांस के दौरान हुए विवाद में बदमाशों ने एक युवक पर चाकू से किए कई वार, और फिर निकाल लिए कट्टा, लोग रहे दहशत में…थे
घायल युवक दुर्गेश की हालत काफी नाजुक बनी हुई है। जिसे रात में ही जिला अस्पताल दाखिल कराया गया था।
दिलीप कुमार वैष्णव@ आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़ – जिले के उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम दादर कला में बीती रात डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
अचानक एक दर्जन से अधिक बाहरी युवक बाइक में सवार होकर वहां आए और विवाद शुरू कर दिया। दुर्गेश नामक 19 वर्षीय युवक ने जब इन लड़कों की हरकत का विरोध किया तो एक युवक ने चाकू निकाल लिया और दुर्गेश के ऊपर कई बार चाकू से प्रहार कर दिया ।लोग रोक पाते तब तक एक दो नहीं बल्कि 14 वार दुर्गेश के ऊपर कर दिया गया।
यही नहीं गांव के लोगों ने जब युवकों को पकड़ने के लिए इकट्ठा हुए तो बदमाशों के द्वारा कट्टा निकालकर उसे लहराया गया और गोली मारने की धमकी दिए जाने से गांव के लोगों में दहशत और बढ़ गया।
घायल युवक को तत्काल जिला अस्पताल लेजाया गया जहां उसे आईसीयू में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि युवक की हालत नाजुक बनी हुई है।
➡️उरगा थाना प्रभारी विजय चेलक पूरे स्टाफ के साथ मामले की जांच के लिए सुबह से ही ग्राम दादर कला पहुंच कर जांच पड़ताल कर रहे हैं। जिससे आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।